logo

झारखंड आरक्षी के 4898 पदों पर होगी नियुक्ति, जानिये कौन कर सकेंगे आवेदन 

JSSC_Main.jpg

रांची 
झारखंड आरक्षी के कुल 4,898 पदों पर बहाली होनी है। इसमें 3798 स्थायी पोस्ट होंगे और 1120 पद बैकलॉग से भरे जायेंगे। इस नियुक्ति में पहले दौड़ प्रतियोगिता होगी उसके बाद सफल अभ्यर्थी की मेडिकल जांच होगी। सबसे अंत में लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा जेएसएससी की ओर से ली जायेगी। 

योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए जबकि पूर्व में आई हुई नियुक्ति में सिर्फ झारखंड राज्य से पास अभ्यर्थी ही इस पद के लिए योग्य थे। इस नियुक्ति में पहले पुरुषो के लिए दौड़ 10 किमी की दौड़ एक घंटे में होगी और महिलाओं के लिए पांच किमी की दौड़ 30 मिनट में होगी।