logo

Success Story : कैसे बिरयानी बेचने वाला यह शख्स बन गया जज, पढ़िये कासिम की पूरी स्टोरी

000009.jpeg

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
कठिन संघर्ष के बीच से हम प्राय: जीत हासिल करने की कहानियां सुनते रहते हैं। ऐसी ही एक और मिसाल सामने आयी है। जी हां, यूपी के रहने वाले मोहम्मद कासिम नाम के एक युवक ने एक बार फिर से इस बात को सही साबित कर दिया है। उनकी कामयाबी की कहानी समर्पण, बदलाव और असीम प्रतिबद्धता की कहानी है। उन्होंने प्रांतीय सिविल सेवा, न्यायिक परीक्षा (PCS-J) में 135वां रैंक हासिल किया है। उनका ये सफर काफी मुश्किलों से भरा था। पढ़ाई के दौरान कासिम को अपने पिता के साथ स्टॉल में काम करना पड़ता था। वह स्टॉल के सभी कामों में पिता का हाथ बंटाता था। चाहे वह बर्तन धोने का काम हो या कस्टमर की सेवा करने का। जानकारी के अनुसार कासिम ने 2007 के आसपास एक वेंडर के रूप में अपना बिजनेस शुरू किया था। ये बहुत ही छोटे स्तर का था। वह एक पेट्रोल पंप के सामने हलीम (बिरयानी की कैटेगरी) बेचता था। वे दिन कासिम की कठिन यात्रा और उसके द्वारा किये गये संघर्षों की कहानी बयान करते हैं। 

10वीं में फेेल भी हुए कासिम
आपको बता दें कि कासिम यूपी के संभल के रहने वाले हैं। वहां से उनका परिवार 2012 में अलीगढ़ चला आया था। वहां कासिम ने एक सरकारी स्कूल में चौथी क्लास तक शिक्षा ली। कासिम ने इस दौरान वारसी जूनियर हाई स्कूल में 5वीं और 6वीं कक्षा में पढ़ाई की। उन्होंने 7वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए जेडयू इंटर कॉलेज नामक एक अन्य संस्थान में नामांकन कराया। इस बीच वे 10वीं कक्षा में फेल भी हुए। दूसरे शब्दों में उनको अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान कठिन दौर का सामना करना पड़ा। स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिला लिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी (बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) एग्जाम और एलएलएम एग्जाम (मास्टर डिग्री ऑफ लॉ) (एआईआर 1) में कामयाबी पायी। उन्होंने यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) भी पास की। इसी समय उन्होंने PCS-J की तैयारी जी तोड़ मेहनत के साथ की औऱ इसमें कामयाबी हासिल की। उनको 135वां रैंक प्राप्त हुआ। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N