logo

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कब और कहां देखें, यहां पढ़िए

pakin.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करेंगी। भारत-पाक मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। यह महामुकाबला पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी। जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है। वहीं भारतीय टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे। 


जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी भारत
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं लेकिन पिछला मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला गया था। एशिया कप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का इंतज़ार हर क्रिकेट प्रशंसक को है ऐसे में टीम इंडिया भी अपनी तैयारी पूरी करने में लगी है, टीम इंडिया की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार अपने इरादे को साझा करते आये है लेकिन केएल राहुल के चोट बाद प्लेइंग 11 की तस्वीर बदलती हुई नज़र आएगी। 

 


एशिया कप के लिए भारतीय टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन

पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N