द फॉलोअप डेस्क
रविवार, 6 अप्रैल को खेले गए आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 7 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ गुजरात ने इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की, जबकि हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 अहम विकेट झटके। सिराज ने पॉवरप्ले में ही सनराइजर्स के दोनों सलामी बल्लेबाज—ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन लौटा दिया, जिससे हैदराबाद की मजबूत शुरुआत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। बाद में डेथ ओवरों में सिराज ने अनिकेत शर्मा और सिमरजीत सिंह के विकेट लेकर SRH की पारी को समेटने का काम किया।
इस मैच के दौरान अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। 4/17 का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनका आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ रहा, बल्कि गुजरात टाइटंस की ओर से घर से बाहर किसी गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी बन गया।
सिराज ने इस प्रदर्शन के साथ राशिद खान के 2022 में पुणे में 4/24 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और गुजरात टाइटंस के लिए SRH के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम था जिन्होंने 2023 में 4/21 लिए थे।
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के टॉप बॉलिंग फिगर्स:
• 5/10 – मोहित शर्मा vs MI, अहमदाबाद 2023
• 4/11 – मोहम्मद शमी vs DC, अहमदाबाद 2023
• 4/17 – मोहम्मद सिराज vs SRH, हैदराबाद 2025
• 4/21 – मोहम्मद शमी vs SRH, अहमदाबाद 2023
• 4/24 – राशिद खान vs LSG, पुणे 2022
SRH के खिलाफ गुजरात की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी:
• 4/17 – मोहम्मद सिराज, हैदराबाद 2025
• 4/21 – मोहम्मद शमी, अहमदाबाद 2023
• 4/28 – मोहित शर्मा, अहमदाबाद 2023
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 16.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों में नाबाद 60 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।