द फॉलोअप डेस्क
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी भारत को वनडे वर्ल्ड कप में पहुंचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है। उनके अलावा टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी जगह मिली है। इस टीम में भारत के कुल 6 प्लेयर्स को जगह मिली, वहीं वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से ट्रैविस हेड और एडम जम्पा को भी शामिल किया गया है। जबकि विजेता टीम के कप्तान पैंट कमिंस को टीम में जगह नहीं मिली है। ICC के बयान के अनुसार इस टीम में वनडे वर्ल्ड कप की विजेता (ऑस्ट्रेलिया), उपविजेता (भारत), और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को दी गई है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनर
टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को नामित किया गया है। रोहित ने पिछले साल के अंत में वनडे में 52 की औसत से 1255 रन बनाए हैं। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली और पिछले साल 1584 रन के साथ इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को जगह मिली है जिन्होंने पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ फाइनल में 137 रन की पारी खेली।
मध्यक्रम में विराट कोहली
मध्य क्रम में विराट कोहली, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन शामिल हैं। कोहली वनडे में पिछले साल 1337 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पिछले साल छह शतक लगाए। उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा और वनडे विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
ये है टीम
रोहित शर्मा (कप्तान, भारत), शुभमन गिल (भारत), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर, दक्षिण अफ्रीका), मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद सिराज (भारत), कुलदीप यादव (भारत), मोहम्मद शमी (भारत)
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\