रांची
झारखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से प्रभारी डीजीपी बनाया है। 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं। झारखंड सरकार ने पहले भी उन्हें राज्य का डीजीपी बनाया था लेकिन चुनाव के दौरान उन्हें हटाया गया था। अब जब हेमंत सोरेन ने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तो अनुराग गुप्ता को एक बार फिर डीजीपी बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है। अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है।