logo

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान, PCB को झेलनी पड़ी 739 करोड़ की हानि

मू.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हालत काफी खराब हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को न केवल हार का सामना करना पड़ा, बल्कि उसे वित्तीय रूप से भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तकरीबन 739 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

बता दें कि पाकिस्तान ने 29 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई। यह देश के क्रिकेट इतिहास का एक अहम पल था, लेकिन आयोजन में वित्तीय और प्रबंधन से जुड़ी कई कमियां सामने आईं। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने सिर्फ एक घरेलू मैच के आयोजन के लिए 85 मिलियन डॉलर (लगभग 869 करोड़ रुपये) खर्च किए। हालांकि, इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसमें 739 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

स्टेडियम रीकंस्ट्रक्शन में खर्च किए 560 करोड़
इस टूर्नामेंट के दौरान PCB ने रावलपिंडी, लाहौर और कराची के स्टेडियमों के रीकंस्ट्रक्शन पर करीब 18 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 560 करोड़ रुपये) खर्च किए, जो तय बजट से 50% ज्यादा था। इसके अलावा टूर्नामेंट की तैयारियों पर 40 मिलियन डॉलर खर्च किए गए। इन खर्चों के बावजूद, होस्टिंग फीस, टिकट बिक्री और प्रायोजन से PCB को केवल 6 मिलियन डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये) की आय हुई, जिससे उसे भारी वित्तीय नुकसान हुआ।खेल में भी मिली विफलता
इसके साथ ही खेल के मोर्चे पर भी पाकिस्तान के लिए हालात अच्छे नहीं रहे। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल एक घरेलू मैच खेला। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, जिससे पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बिना टॉस के रद्द हो गया। फिर बाकी मैचों में से भी दो बारिश के कारण रद्द हो गए।

PCB ने उठाया सख्त कदम
बहरहाल, इस वित्तीय संकट से उबरने के लिए PCB ने एक कठोर कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB ने खिलाड़ियों की मैच फीस में 90% तक की कटौती की है। रिजर्व खिलाड़ियों के भुगतान में 87.5% की कमी की गई। पहले जहां खिलाड़ियों को पांच सितारा होटलों में ठहराया जाता था, अब उन्हें बजट होटलों में ठहराया जा रहा है। जबकि बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारियों के वेतन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बिना घोषणा खिलाड़ियों की फीस में कटौती
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के खिलाड़ियों की मैच फीस 40,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी थी। हालांकि, PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस निर्णय को खारिज किया और घरेलू क्रिकेट विभाग को इस मामले की फिर से समीक्षा करने का आदेश दिया। अब संशोधित मैच फीस को प्रति मैच 30,000 रुपये निर्धारित किया गया है, जो पिछले साल से 10,000 रुपये कम है।

Tags - Pakistan Champions Trophy 2025 PCB Suffered Loss Worth Rs 739 Crores Sports News International News Latest News Breaking News