logo

भारत को न्यूजीलैंड ने दिया 274 रनों का लक्ष्य, शमी ने झटके 5 विकेट

a29_jped2.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

वर्ल्ड कप का अपना 5वां मुकाबला खेल रही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 274 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड ने डेरेल मिशेल के 130 रनों की मदद से 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। यह उनका वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
बता दें कि धर्मशाला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में ओपनर ड्वेन कॉन्वे और विल यंग को आउट कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और डेरेल मिशेल जम गए। रचिन रविंद्र ने 75 तो वहीं मिशेल ने 130 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि, इनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका और 50 ओवर में 273 रन का स्कोर बनाया।

 

मोहम्मद शमी को सर्वाधिक पांच विकेट मिले
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप-2023 में पहला मुकाबला खेल रहे थे।