द फॉलोअप डेस्क
ओलिंपिक खेल 2024 में पहले दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आज दूसरे दिन टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली है। जहां एक तरफ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में टीम क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गई। आज दूसरे दिन भारत को एक अच्छी शुरुआत मिली है। जहां भारतीय शटलर पीवी सिंधु विमेंस सिंगल्स के ग्रुप स्टेज का अपना मैच जीत लिया है। भारत की शूटर रमिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही आज भारतीय महिला शूटर भाकर 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल मैच के लिए उतरेंगी। 3:30 बजे से उनके इवेंट का खेल शुरू होगा।
कब होगा फाइनल
मनु भाकर आज दोपहर 3.30 बजे भारत के लिए निशानेबाजी के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधेंगी। इस स्टार निशानेबाज ने भारत के लिए अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड, वर्ल्ड कप गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप गोल्ड, कॉमनवेल्थ गोल्ड और यूथ ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।
क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रही
भारत की 22 साल की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाकर पदक की दावेदारी ठोकी। भारत 2004 के बाद पहली बार शूटिंग के किसी महिला व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के 6 सीरीज में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए।