द फॉलोअप डेस्क
BCCI ने बुधवार को साल 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है। इससे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर समेत 7 खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। जबकि कई नए खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। गौरतलब है कि BCCI हर साल करीब दो दर्जन खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग कैटेगरी में करार करती है, जो अगले एक साल तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए क्रिकेट खेलेंगे और प्रचार भी करेंगे। इसे चार कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें A+, A, B और C कैटेगरी शामिल है। A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 7-7 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं A कैटेगरी वालों को 5-5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। B कैटेगरी को 3-3 करोड़ रुपये और C कैटेगरी को 1-1 करोड़ रुपय सालाना मिलता है। वहीं इस बार बीसीसीआई ने पांचवीं स्पेशल कैटेगरी भी बनाई है, जिसमें सिर्फ तेज गेंदबाजों को जगह मिली है।
किन खिलाड़ियों को मिलती है प्राथमिकता
बोर्ड उन खिलाड़ियों के साथ अगले 1 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट करता है जो नामांकित अवधि के भीतर न्यूनतम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20I खेलने के मानदंडों को पूरा करता है। उन्हें आनुपातिक आधार पर ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही BCCI ने यह भी सिफारिश की है कि सभी खिलाड़ी उस अवधि के दौरान डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता दें, जब वे नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों। बीसीसीआई चयन समिति ने कुछ खिलाड़ियों के लिए फास्ट बॉलिंग अनुबंध की भी सिफारिश की है जिसमें आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा शामिल है।
क्या फायदा मिलता है
इंश्योरेंस कवर भी नहीं होगा- एक कॉटेक्ट खिलाड़ी के पास बड़ा इंश्योरेंस कवर भी होता है। इसलिए यदि वह भारत के लिए खेलते समय लगी चोट के कारण आईपीएल से चूक जाते हैं तो उन्हें होने वाली वित्तीय नुकसान की भरपाई की जाती है। मेडिकल खर्चा भी बोर्ड उठाता है। उदाहरण के तौर पर 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल न खेल पाने से उन्हें नुकसान नहीं होगा। उनका इलाज भी बोर्ड करा रहा है।
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना एक फिक्स सैलरी देती है। इसके अलावा उन्हें मैच के हिसाब से फीस मिलती है। लेकिन कॉन्ट्रेक्ट में शामिल ना होने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ मैच फीस ही मिलेगी।
इस बार किन्हें मिली जगह
ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।
ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या।
ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।
ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।
तेज गेंदबाजी अनुबंध: आकाश दीप, विजयकुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा