logo

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए किंग कोहली, पर फैंस के साथ सेल्फी खिंचा रहा ये कौन है?

selfie_with_virat.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज को निमंत्रण दिया गया था। कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रविंद्र जडेजा शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आमंत्रण विसफोटक बल्लेबाज विराट कोहली,महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को भी दिया गया था। खबर है कि निजी कारणों की वजह से कोहली इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। भले ही कोहली इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए लेकिन अयोघ्या की सड़कों कोहली जैसा दिखने वाला व्यक्ति सड़कों पर लोगों के साथ सेल्फी लेते नजर आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


कोहली की जर्सी भी पहने दिखा एक युवक
वायरल वीडियो में विराट कोहली के हमशक्ल भीड़ के बीच घिरे हुए हैं। इस दौरान वो विराट कोहली की जर्सी भी पहने हुए नजर आया।  बस फिर क्या था। युवाओं ने इस शख्स को घेर लिया और फैंस उसके साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग उसके पीछे सेल्फी लेने के लिए भागते हुए भी नजर आए। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

टेस्ट के पहले 2 मैच से बाहर से हुए कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली पहले 2 मैच में नहीं खेलेंगे। कोहली ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बात के जानकारी BCCI ने दी है। इसके साथ बोर्ड ने क्रिकेट फैंस से विराट के इस निर्णय का सम्मान करने की अपील भी की है। BCCI ने कहा है कि टीम इंडिया में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट जल्दी ही चुन लिया जाएगा।


आज से आम लोगों के लिए खुले कपाट
गौरतलब है कि 22 जनवरी यानि सोमवार को राम मंदिर का भव्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। इसमें कई दिग्गज शामिल हुए। प्रधामंत्री मोदी ने मुख्य यजमान बनकर पूजा किया। वहीं आज से आमलोगों के दर्शन के लिए मंदिर खुल गए हैं। रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आए हुए हैं। जैसे ही मंदिर के गेट खुले तो लोगों में अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\