द फॉलोअप डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच आज से 3 मैचों के वनडे सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम आज सीरीज में बढ़त के इरादे से मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 और टेस्ट मुकाबला भी खेला जाना है।
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
वनडे सीरीज
16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू, दोपहर 1.30 से
भारतीय महिला वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।
दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेरी डर्कसन, नोंदुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।