द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू हो रही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हो गई है। जबकि बाकी सभी 7 टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं, भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड पहले ही घोषित किया जा चुका था, लेकिन रवानगी से पहले दो अहम बदलाव किए गए। इस बार भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है, जिन्होंने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई थी। भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
दुबई की परिस्थितियों के हिसाब से टीम में स्पिनर्स का अहम योगदान
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दुबई की मुश्किल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपनी स्क्वाड में पांच स्पिनर्स को शामिल किया है। इनमें कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। पहले घोषित स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई थी, लेकिन उनकी फिटनेस समस्या के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया और उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया। इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला। इससे पहले, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली, जिसमें टीम ने सभी मैचों में जीत दर्ज की, और कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली ने भी अपनी फॉर्म में वापसी की।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला: एक और बहुप्रतीक्षित मुकाबला
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाला मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। यह मैच दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए में होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो यह मुकाबला भी दुबई के मैदान पर होगा।