द फॉलोअप डेस्क:
धर्मशाला में वर्ल्ड कप के अपने 5वें मुकाबले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। धर्मशाला में रात को ओस की संभावनाओं को देखकर यह फैसला लिया गया क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाजों को ग्रिप में परेशानी होती है। रोहित शर्मा ने कहा कि यहां शाम को जल्दी ओस पड़ती है और वह बल्लेबाजों को मदद करती है।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव भी खेलेंगे।