द फॉलोअप डेस्क
T20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच गया है। सुपर–8 में भारत,यूएसए,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,वेस्टइंडीज,अफगानिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम ने जगह बनाई है। बता दें कि सुपर-8 का मुकाबला 19 जून से शुरू होगा जो 24 जून तक चलेगा। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सुपर–8 का पहला मुकाबला यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जून को खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से 20 जून को होगा।
सुपर-8 को लेकर ग्रुप
ग्रुप 1- भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका
ग्रुप-2 - बांग्लादेश, इंग्लैंड. यूएसए, वेस्टइंडीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 शेड्यूल
ग्रुप-1 शेड्यूल
20 जूनः अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (रात 8 बजे से)
20 जूनः ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (21 जून सुबह 6 बजे से)
22 जूनः भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (रात 8 बजे से)
22 जूनः अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट (23 जून सुबह 6 बजे से)
24 जूनः ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (रात 8 बजे से)
24 जूनः अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट (25 जून सुबह 6 बजे से)