logo

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा पर संकट, 100 पुलिसकर्मी बर्खास्त; इस वजह से हुआ एक्शन

icc_champions.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सुरक्षा व्यवस्था अब संकट में दिख रही है। बता दें कि सुरक्षा से जुड़े मामलों में पहले से ही कई परेशानियां आ रही थीं। इसी बीच अब एक नई समस्या ने सिर उठा लिया है। पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से अधिक कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी न निभाने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात थे।सौंपा गया था सुरक्षा का जिम्मा
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की माने तो इन कर्मियों को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन कई पुलिसकर्मी तो ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। जबकि कुछ ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए IGP पंजाब उस्मान अनवर ने बर्खास्तगी के आदेश दिए। साथ ही कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की सुरक्षा में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं हो सकती।सुरक्षा व्यवस्था पर है संकट
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी क्यों नहीं निभा रहे थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंबे समय तक ड्यूटी करने के कारण वे अत्यधिक थका हुआ महसूस कर रहे थे। पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही एक चुनौती बन चुकी है। क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में आतंकी हमलों का खतरा जताया था। एक ओर चिंता यह भी है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र के पास एक शख्स सारी सिक्योरिटी को पार करते हुए पिच तक पहुंच गया था। उसके हाथ में प्रतिबंधित नेता की तस्वीर भी थी। 

Tags - Pakistan Champions Trophy 2025 Security 100 Policemen Dismissed Sports News International News Latest News Breaking News