द फॉलोअप डेस्क, रांची
रांची के जेएससीए में लीजेंड क्रिकेट लीग प्रतियोगिता शुरू हो चुका है। आज प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। खेल की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी। आज रांची में क्रिस गेल के साथ-साथ कैफ और हरभजन भी नजर आयेंगे। बता दें कि लीग का पहला मैच इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स ने जीता था। उन्होंने गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया था।
मणिपाल टाइगर्स की टीम
हरभजन सिंह (कप्तान), मोहम्मद कैफ,थिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा,हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा,अमितोज सिंह,पंकज सिंह,कॉलिन डी ग्रैंडहोम,चैडविक वाल्टन,मिशेल मैक्लेनाघन,परविंदर अवाना,प्रवीण गुप्ता,काइल कोएट्ज़र,एस. बद्रीनाथ,इमरान खान,प्रवीण कुमार,जेड डर्नबैक,योगेश ताकवाले,एंजेलो परेरा
गुजरात जाइन्ट्स की टीम
क्रिस गेल (कप्तान),पार्थिव पटेल, केविन ओ'ब्रायन,एल्टन चिगुंबुरा,रिचर्ड लेवी,सीकुगे प्रसन्ना, एस श्रीसंत,सरबजीत लड्डा,सुलेमान बेन,रयाद रयान एमरिट,अभिषेक,चिराग खुराना,मोंटी पनेसर,जैक्स कैलिस,ध्रुव रावल,रजत भाटिया
कुल 19 मैच होंगे
बता दें कि लेजेंड्स लीग देश के पांच शहरों में आयोजित होंगे, जिसकी शुरुआत रांची से हुई है। अन्य मुकाबले चार शहर जम्मू, विशाखापत्तनम, देहरादून और सूरत में खेले जायेंगे। लेजेंड्स लीग का यह दूसरा सीजन है। इस लीग में कुल 19 मैच खेले जायेंगे, जिसमें रांची के जेएससीए को पांच मैच मिले हैं। जानकारी हो कि लेजेंड्स लीग का पहला सीजन कोलकाता के ईडन गार्डन से शुरू हुआ था, जिसमें टूर्नामेंट के 15 मुकाबले खेले गए थे। अन्य मुकाबले दिल्ली सहित देश के कुछ चर्चित शहरों में खेले गए थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N