logo

बुमराह को चाहिए कप्तानी, जानिए नए इंटरव्यू में क्या बोले

bumrah1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुमराह ने एक इंटरव्यू में कप्तानी की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी अच्छा है। अगर आपको कप्तानी करने का मौका मिले तो वो और भी अच्छा है। मेरी कप्तानी में टीम काफी क्लोज मैच हार गई थी, लेकिन मैं जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं। 


बुमराह ने पैट कमिंस पर भरोसा जताया
बुमराह ने इंटरव्यू ने कहा है कि एक मैच में टीम की कमान संभाली थी। ये बेहद शानदार अनुभव रहा। टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी अच्छा है। अगर आपको कप्तानी करने का मौका मिले तो वो और भी अच्छा है। मेरी कप्तानी में टीम काफी क्लोज मैच हार गई थी, लेकिन मैं जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं। तेज गेंदबाज होने की वजह से आपको कभी कभी फाइन लेग पर फील्डिंग करनी पड़ती है, और आप मैच से दूर हो जाते हैं। लेकिन मुझे हर फैसले में शामिल होना अच्छा लगता है। अगर मुझे मौका मिले तो मैं टीम की कप्तानी जरूर संभालना चाहूंगा।भले ही इस लिस्ट में आपको ज्यादा फास्ट बॉलर्स नहीं दिखते हैं लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण ले लीजिए। उन्होंने पैट कमिंस पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी सौंपी।


शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\