द फॉलोअप डेस्क
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। खेल अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। मैच थोड़ी देर में पुणे के मैदान पर खेला जाएगा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। बता दें कि आज भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीम अपना चौथा मैच खेलेगी। जहां एक तरफ भारत ने अपनी शुरुआती तीनों मैचों में शानदीर जीत हासिल की है वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने अबतक केवल एक मैच जीता है। आज दोनों ही टीमें मैदान पर जीत की उम्मीद से उतरेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N