logo

IPL 2025 : पहले हफ्ते में जबरदस्त उलटफेर, कौन टॉप पर और कौन नीचे?

IPL0026.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। सभी 10 टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला खेल लिया है, और पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फेरबदल देखने को मिला है। जहां कुछ टीमों ने शानदार आगाज किया, वहीं कुछ दिग्गज टीमें अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई हैं।

पॉइंट्स टेबल की टॉप 5 टीमें:

  1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - पहले मैच की धमाकेदार जीत के साथ टॉप पर, नेट रन रेट +2.200।
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) - शानदार जीत, लेकिन SRH से थोड़ा पीछे, नेट रन रेट +2.137।
  3. पंजाब किंग्स (PBKS) - हाई-स्कोरिंग मैच में गुजरात टाइटन्स को हराकर तीसरे स्थान पर।
  4. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - पिछली स्थिति से खिसकते हुए चौथे स्थान पर।
  5. दिल्ली कैपिटल्स (DC) - पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसक गई।

बॉटम 5: किसका प्रदर्शन रहा फीका?
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) - करीबी मुकाबले में हार, छठे स्थान पर।
- मुंबई इंडियंस (MI) - CSK से हार के बाद सातवें स्थान पर।
- गुजरात टाइटन्स (GT) - पंजाब से 11 रन की हार, आठवें स्थान पर।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - RCB के खिलाफ पहला मैच हारे, नौवें स्थान पर।
- राजस्थान रॉयल्स (RR) - SRH से करारी शिकस्त, फिलहाल सबसे निचले पायदान पर।

आज का मुकाबला: KKR बनाम RR – कौन सुधारेगा अपनी स्थिति?
आज, 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच घमासान देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें शुरुआती हार के बाद वापसी के लिए बेताब होंगी। अब देखना होगा कि कौन अपनी किस्मत चमकाता है और पॉइंट्स टेबल में ऊंचाई की ओर बढ़ता है! IPL का रोमांच अब बस शुरू ही हुआ है, आगे और भी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे! 


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atestIPL 2025