द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
फ्लैगशिप कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की तैयारी अब झारखंड में होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने हेतु नेशनल टीम के कैंप का आयोजन राज्य में करने की इच्छा जताई थी। संक्रमण काल में भी झारखंड की वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में शामिल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया था।
महिला नेशनल फुटबॉल टीम का शिविर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास के कारण ही 16 अगस्त 2021 से जमशेदपुर में महिला नेशनल फुटबॉल टीम का शिविर लगेगा। 20 जनवरी से 6 फरवरी, 2022 तक होने वाले एशियाई कप की महिला फुटबॉल खिलाड़ी यहां तैयार होंगे। राष्ट्रीय टीम के झारखंड में प्रवास से झारखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों में खेलने एवं आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति बढ़ेगी।
झारखंड की बेटी को भी मिलेगा अवसर
खेल विभाग , झारखण्ड सरकार और फुटबॉल फेडरेशन की देखरेख मे नेशनल टीम कैंप का आयोजन होगा । सीनियर महिला टीम के 30 खिलाड़ी और आठ कोचिंग स्टाफ कैंप में रहेंगे। कैंप का आयोजन जमशेदपुर टाटा फुटबॉल एकेडमी में किया जाएगा। एशिया चैंपियनशिप के लिए आयोजित कैंप में वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखण्ड की सुमति कुमारी को भी शामिल किया गया है।