logo

महिला और बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने लिया कोविड का टीका, जनता से की अपील

8121news.jpg
द फॉलोअप टीम, चाईबासा: 
राज्य की महिला बाल-विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री जोबा मांझी (Joba Manjhi) ने कोविड-19 वैक्सीन (covaxin) का पहला डोज लिया। मंत्री जोबा मांझी ने जनता से अपील की है कि वर्तमान समय में वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन है। सभी कोविड-19 टीका जरूर लें। 

पूरी तरह सुरक्षित है कोविड का टीका
मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि कोविड-19 टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को आवश्यक रूप से लेना चाहिए। उन्होंने जिले वासियों से कहा कि वैक्सीन से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। 

टीकाकरण की मुहिम में शामिल हों
वायरस संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से संचालित टीकाकरण मुहिम में शामिल हों। वर्तमान में 45 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। हम सभी लोगों का ये दायित्व है कि हम अपने परिवार और आस-पड़ोस के सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करें। जागरूकता ही बचाव है।