logo

अवैध कोयला ढुलाई के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस को महिलाओं ने घेरा, ले भागीं जब्त की गई बाइक

10667news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार: 

लातेहार जिला में अवैध तरीके से कोयला तस्करी की घटना सामने आई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेर और टुबेद गांव में कुछ लोग कोयला का अवैध उत्खनन कर चोरी-छिपे पतरातू ले जाते हैं। कोयले की ढुलाई बाईक पर की जाती है। सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने इन ठिकानों पर छापेमारी की। यहां 4 लोग बाइक में कोयला ले जाते दिखे। हालांकि, पुलिस जब तक मामले में एक्शन ले पाती तस्कर कोयले से लदी बाइक छोड़ भाग निकले। 



पुलिस की कार्रवाई में महिलाओं ने डाला खलल
लातेहार पुलिस ने बाइक्स को जब्त कर लिया और कागजी कार्रवाई में जुट गई। आरोप है कि उस दरम्यान गांव की कुछ महिलाएं वहां आईं औऱ पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डालने लगी। महिलाओं ने पुलिस को बाइक जब्त करने से भी रोका। जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो महिलाएं उग्र हो गईं। आरोप है कि महिलाओं ने पुलिस को उल्टा धमकाया कि यदि ये कार्रवाई त्वरित नहीं रोकी गई तो वे पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलात्कार और छेड़खानी का मामला दर्ज करवाएंगी। इस हो-हंगामे के बीच बवाल काट रही महिलाएं एक बाइक को ले जाने में सफल रहीं। 

पुलिस ने 3 बाइक और 12 क्विंटल कोयला जब्त किया
लातेहार पुलिस ने बाकी 3 बाइक्स को जब्त कर 12 क्विंटल कोयला जब्त किया। कोयला चोरी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालकर बाइक ले जाने वाली महिलाओं की पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक जानू कुमार बाकी दल-बल के साथ थे। 



लातेहार पुलिस ने इन लोगों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
मामले में 8 लोगों के खिलाफ कांड संख्या 152/21 और भदवि की धारा 414/353/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्र और थाना प्रबारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गई लेकिन अभियुक्त घऱ में ताला लटकाकर भाग चुके थे। लातेहार पुलिस ने मामले में अरमान खान, सलमान खान,  टुनू खान उर्फ जमशेद, अमजद खान, नसीमा बीबी उर्फ डोली, सलमा बीबी, जमीला बीबी, तबीजन बीबी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।