logo

बिहार में किसकी बनेगी सरकार? सस्पेंस जारी, आज की रात है सबपर भारी

2363news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना:
बिहार में किसकी बनेगी सरकार, इस पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि एनडीए-महागठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं, लेकिन अभी तस्वीर साफ नहीं होने से दोनों ओर से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। आज की रात सबपर भारी है। विधानसभा चुनाव में अभी भी एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। माना जा रहा है कि अगर मुकाबला बराबरी के आसपास आ जाता है, तो बिहार के निर्दलीय प्रत्याशी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

मनोज झा ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया
आरजेडी के नेता मनोज झा ने बिहार में 200 प्रतिशत बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है। झा ने कहा नंबर करीबी हैं और अंतर कम है। हमारा स्ट्राइक रेट दूसरों से बेहतर है। जेडीयू-बीजेपी नेता सीएम आवास में बैठे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उनका कर्तव्य निष्पक्ष रहने का है। 

मतगणना की अपडेट स्थिति
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 73, जेडीयू 41, आरजेडी 75, कांग्रेस 20, एआईएमआईएम 5, बहुजन समाज पार्टी 1, सीपीआई 3, सीपीआई (एम) 3, सीपीआई (एम-एल) 12, हम 3, निर्दलीय 2, वीआईपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।