द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
एनटीपीसी के अधीन एलएनटी कंपनी कन्वेयर बेल्ट का निर्माण कार्य केरेडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पांडू, तरहेसा, बेंगवरी, मनातू , पडरा , डुमरी , गोपदा में कर रही है। स्थानीय विस्थापित और प्रभावितों की अनदेखी की जा रही है। बिना ग्राम सभा के जोर जबरदस्ती से डरा कर कार्य कराया जा रहा है। तैयार धान की फसल में मिट्टी डंप कर दिया जा रहा है। उक्त आरोप केरेडारी के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का है। उनका कहना है कि कंपनी के काम से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन विधायक अंबा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांग नहीं मानी गई तो एनटीपीसी का काम ग्रामीण ठप्प कर देंगे।
यह ज्ञापन दरअसल एनटीपीसी महाप्रबंधक के नाम लिखा गया आवेदन है। इसकी प्रति विधायक, आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को भी दी गई है। जिसमें मांग की गई है कि सभी समस्याओं का समाधान 1 सप्ताह के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता से कर लिया जाए। जिसमें स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी हो। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रविंदर गुप्ता धीरेंद्र साव, संतोष शर्मा, अशोक बंटी, राजेंद्र प्रजापति, महेश प्रजापति, सहदेव महतो, खीरू महतो, जागेश्वर महतो, जागेश्वर प्रजापति, सुरामन प्रजापति, नारायण साव, सीताराम प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, राजेश साव एवं अन्य मौजूद थे।