logo

दुमका: BDO से मिलकर ग्रामीणों ने सुनाया दुखड़ा, आवेदन देकर मांगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

12848news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेनागढ़िया गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात की। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी लोग अत्यंत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पास जो मकान है वो रहने लायक नहीं है। 

बारिश होने पर टपकती है छत
शिकारीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपने आए ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने पर उनके मकान की छत टपकती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए उन लोगों ने कई बार मुखिया और पंचायत सचिव को कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ ने उनकी बात सुनी। आश्वासन दिया है कि जल्दी ही उनको योजना का लाभ मिलेगा। बीडीओ ने चित्रागढ़िया के पंचायत सचिव को निर्देश भी दिया। 

पंचायत सचिव के बिना मुश्किल
गौरतलब है कि बीते 1 महीने से चित्रागढ़िया पंचायत में पंचायत सविच नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत सेवकों और जनसेवकों का सामूहिक तबादला कर दिया गया। शिकारीपाड़ा प्रखंड के कई पंचायत, पंचायत सचिव विहीन हो गए हैं। किसी तरह से काम चलाया जा रहा है। लोगों को आवास, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तथा अन्य विकास कार्यों का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ये समस्या भी सामने रखी।