द फॉलोअप टीम, दुमका:
दुमका जिला के शिकारापीड़ा में कोल ब्लॉक का विरोध जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अमरपानी गांव के स्कूल मैदान में हल्हीपहाड़ी, जगतपुर और अमरपानी के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इलाके में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखी जाएगी।
आधार कार्ड-पासबुक का जेरॉक्स लेने वालों पर नजर
बैठक में ये फैसला किया गया है कि किसी भी काम के बहाने पासबुक या आधार कार्ड का जेरोक्स लेने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। ग्राम सभा को मजबूत किया जाएगा। इलाके में आने वाले सभी अंजान लोगों का नाम ग्राम सभा के रजिस्टर पर रखा जाएगा।
ग्रामीणों को मुआवजा नहीं बल्कि उनकी जमीन चाहिए
ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में ग्रामीणों ने ये भी फैसला किटा कि कोल कंपनी को इलाके में एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। ग्रामीणों ने तय किया कि कोल कंपनी को किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़े। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार कहती है कि जमीन के बदले मुआवजा मिलेगा। पर उनकी रोजी-रोटी तो जमीन ही है। गांव वालों का कहना है कि उनको मुआवजा नहीं बल्कि उनकी जमीन चाहिए।