logo

सरकारी जमीन पर बसा लिए गए गांव, 8500 ग्रामीण शक के घेरे में

4913news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा:
क्या आपको यकीन होगा कि जिस 22 हजार एकड़ जमीन पर गांव बसा है, सारी जमीन अवैध है। बात चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के 270 राजस्व गांवों की है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 22316 एकड़ सरकारी जमीन अवैध ढंग से हड़प ली गई है। डीसी के निर्देश पर संबंधित लोगों की जमाबंदी निरस्‍त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 8500 लोगों को नोटिस भेजी गई है।

फर्जी हुकुमनामा और रसीद के आधार पर जमाबंदी
जमींदार के फर्जी हुकुमनामा और रसीद के आधार पर जमाबंदी का मामला सामने आया है। इसमें तत्कालीन राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक की मिलीभगत भी उजागर हुई है। इनके प्रतिवेदन के आधार पर अबतक 8500 लोगों की जमाबंदी संदिग्ध पाई गई है।
  
मामले की छानबीन की जा रही: एसडीओ 
सदर एसडीओ ने बताया कि कब्जाधारियों का पता लगाया जा रहा है। ज्यादातर जमीन गैरमजरूआ है। नोटिस में उनसे जमीन पर दावा प्रमाणित करने से संबंधित कागजात मांगे गए हैं। उनसे हुकुमनामा, रसीद समेत अन्य साक्ष्य मांगे गए हैं।