द फॉलोअप टीम, भोपाल:
बारिश नहीं होने पर लोग भगवान को खुश करने के लिए तरह-तरह के आयोजन करते हैं। कुछ लोग मेंढक- मेंढकी की शादी करवाते हैं तो कुछ लोग गधा-गधी की। कुछ भंडारे करवाते है तो कुछ हवन लेकिन इस बार तो अंधविश्वास की हद्द ही पार हो गई। मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले से एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां 6 बच्चियों को नग्न घुमाया गया।
बारिश करवाने के लिए लड़कियों को नग्न घुमाया
यहां बारिश कराने के नाम पर छह नाबालिग़ लड़कियों को नग्न घुमाया गया है। दरअसल बुंदेलखंड क्षेत्र के इस इलाक़े में सुखाड़ आ गया है। इस वजह से इस अंधविश्वास का सहारा लिया गया है। वायरल वीडियो में नाबालिग़ लड़कियों को नंगे चलते हुए देखा जा सकता है। लकड़ी के कंधे पर एक डंडा झूल रहा है जिसमें एक मेंढक बंधा हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसा करने पर भगवन खुश हो जाएंगे और क्षेत्र में वर्षा होगी। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सुपरिंटेंडेंट डीआर तेनीवार ने बताया कि "अगर हमने ये पाया कि लड़कियों को जबरन नग्न करके घुमाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। " मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी है। वीडियो में देखा गया कि लड़कियां जुलूस की तरह एक साथ चल रही हैं। महिलाओं का समूह उनके पीछे गीत गए रही है। इस दौरान वे गांव के लोगों से आटा, दाल व अन्य खाद्य सामग्री की मांग कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इस खाने को गांव के ही एक मंदिर ले जाया जाता है और इससे भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जिलाधिकारी ने मामले को लेकर क्या कहा
दमोह के ज़िलाधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि बच्चियों के अभिभावक भी इसमें शामिल हुए थे और उन्होंने खुद ही सहमति दी थी। उन्होंने बताया, "ऐसे मामलों में प्रशासन केवल यही कर सकता है कि वो गांव वालों को ऐसे अंधविश्वासों की निरर्थकता को लेकर जागरूक करे कि इस तरह के रीति-रिवाजों का कोई वांछित नतीजा नहीं निकलता है।