द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
शहर के बीचों-बीच मीठा तालाब के पास लगने वाले सब्जी बाजार के विक्रेताओं ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात की। वेंडर मार्केट का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इस कारण विस्थापित हुए सब्जी विक्रेताओं ने अंबा प्रसाद से मदद मांगी। उन लोगों ने सब्जी बेचने के लिए वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने का निवेदन किया।
अंबा ने मामले में लिया संज्ञान
गौरतलब है कि सब्जी विक्रेताओं ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि गरीब किसान एवं अति सुदूरवर्ती क्षेत्र से गरीब महिलाएं यहां आकर सब्जी बेचती हैं। परिवार का पालन-पोषण करते हैं। विक्रेताओं ने निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक बाजार की व्यवस्था कराने के लिए निवेदन किया है। अंबा ने उनकी बातों को ध्यान से सुना।
नगर आयुक्त से मुलाकात की
अंबा प्रसाद ने सब्जी विक्रेताओं को वैकल्पिक बाजार उपलब्ध कराने तथा किसान संघ के मांगों पर सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधि के साथ नगर आयुक्त गरिमा सिंह से मुलाकात की। अंबा प्रसाद ने किसानों की समस्याओं पर नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द शहर के बीचो बीच जहां सब्जी की अच्छी बिक्री हो वैसे जगह का चयन कर सब्जी विक्रेताओं को उपलब्ध कराने की बात कही।
कल से मैदान में बिकेगी सब्जी
उन्होंने नगर आयुक्त गरिमा सिंह से जिला कंट्रोल रूम के समीप खाली पड़े मैदान पर वैकल्पिक बाजार बनाने की मांग की है। जिस पर नगर आयुक्त ने सहमति प्रदान करते हुए कल से सब्जी बेचने की अनुमति दी है।