logo

CORONA In LATEHAR: वैक्सीन लेने के लिए उमड़ रही भीड़, खत्म‍ हो रहा स्टॉक

7274news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार:
लातेहार में भी कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर लोगो में भारी उत्साह है। लोग टीका लगवाने केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भारत माता भवन में अबतक सबसे अधिक 170 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। जिले में 115 केंद्रों में वैक्सीनेशन (Vaccination) चल रहा है। फिर से वैक्सीन के स्टाक के खत्म होने की खबर है। महज 600 ही टीका बचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की चिंता सताने लगाने लगी है। 



स्वास्थ्य विभाग को ही नहीं पता कि वैक्सीन की खेप कब पहुंचेगी
जनवरी माह में टीका आने के बाद इसे लेकर संशय की स्थित बनी रही। जिसके चलते टीका लगवाने वालों की संख्या भी सिमट कर रह गई थी। मगर तीन माह बाद लोगों को वैक्सीन को लेकर विश्वास होने लगा और टीका लगवाने वाले लोगों की भीड़ वैक्सीन सेंटरों में उमड़ने लगी। यहां सुबह से लेकर देर शाम तक टीका लगवाने लोगों की कतारें लग रही हैं। जिले में वैक्सीन कब पहुंचेगी और कितना पहुंचेगी इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है।