logo

अयोध्या में अभूतपूर्व सुरक्षा, निमंत्रण पत्र पर सिक्योरिटी कोड

619news.jpg
द फॉलोअप टीम 
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत लगभग 175 लोग शामिल होंगे. इसके मद्देनजर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में भारत से लेकर नेपाल के संतों को आमंत्रित किया गया है. 

निमंत्रण पत्र पर सिक्योरिटी कोड 
अयोध्या में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. निमंत्रण पत्र पर सिक्योरिटी कोड अंकित किया गया है जो केवल एक बार ही काम करेगा. इसका अर्थ ये है कि जो व्यक्ति कार्यक्रम स्थल में एक बार प्रवेश करेगा उसे बाहर जाने के बाद दोबारा प्रवेष की अनुमति नहीं होगी. कार्यक्रम स्थल पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है. पुलिस कार्ड पर डिकोडेड नंबर और नाम क्रॉस चेक करेगी और यह कार्ड नन ट्रांसफरेबल होगा. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होगी.

अतिथियों को भेजा जा रहा निमंत्रण पत्र
अयोध्या व आस-पास निवास करने वाले मेहमानों को कार्ड भेजा जा रहा है. बाहर वालों को फोन पर सूचना देकर आमंत्रित किया गया है. अयोध्या पहुंचने पर कार्ड दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर किसी को भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी.