द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
रामगढ़ में छत्तरमांडू के पास एनएच-23 पर एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गयी। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है की ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी तभी ट्रक ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मारी। इस हादसे में ट्रक का खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना बोकारो-रामगढ़ मार्ग NH 23 के ओल्ड एज के पास की है।
रिम्स लाया गया खलासी को
घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स लाया गया जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। खलासी का इलाज रिम्स में चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी जाम लग गया था जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने हटाया।