द फॉलोअप टीम, गुमलाः
बिहार के गया के रहने वाले सपेरा सिकंदर की ईमानदारी की चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के एक व्यापारी ने गलती से सपेरे के खाते में 20,500 रुपये गलती से भेज दिये थे। सपेरा चाहता तो उस पैसे को रख सकता था लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए व्यापारी को पैसे वापस कर दिये। सपेरा ने कहा कि बेईमानी के हजार रुपये से ज्यादा सुकुन वाला होता है मेहनत का सौ रुपया। इसलिए मैने वह पैसे नहीं रखे
12 घंटे बाद मालुम हुआ सपेरा को
व्यापारी ने एसबीआई के यूपीआई से पैसा ट्रांसफर किया था। इस बात का पता सपेरा को 12 घंटे के बाद लगा। व्यापारी को मालुम हुआ कि उसने अन्य किसी दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है तो उसने बैंक खाता धारक के बारे में पता किया। जिसके बाद मालुम हुआ कि वह खाताधारक बिहार के गया के एक सपेरा है। जिसका नाम सिकंदर है।
बेईमानी का पैसा सुकून नहीं देता है
व्यापारी ने सपेरा का मोबाइल नंबर जुगाड़ किया। उसे बताया कि गलती से 20,500 रुपये उसके खाते में चला गया है। इस पर सपेरे ने कहा कि आप निश्चिंत रहें पैसा आया है तो निश्चित ही वह लौटा देंगे। और उसने ईमानदारी व्यापारी के एकाउंट में ये राशि लौटा दी। सपेरा सिकंदर ने कहा कि बेईमानी का पैसा कभी सुकून नहीं देता है