logo

प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध: हफीजुल हसन

6480news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार:
प्रमंडल स्तरीय बैंडमिंट प्रतियोगिता का आगाज इंडोर स्टेडियम में पर्यटन,कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा मंत्री हफीजुल हसन ने किया। कहा कि सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। राज्य के 39 खिलाड़ियों को सरकार जल्द ही नौकरी का नियुक्ति पत्र देगी। राज्य में पर्यटन क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। जिसके लिए सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है। नेतरहाट को विकसित करने के साथ पलामू किला का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। बताया कि सरकार ने खेल के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए बजट में प्रस्ताव लाया है। राज्य के प्रत्येक गांव में सिद्धृ-कान्हु क्लब खोला जाएगा। मौके पर डीसी अबु इमरान ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मंत्री के प्रति आभार जताया।


 
लातेहार में तीन दिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज
इंडोर स्टेडियम में शुरू तीन दिवसीय प्रमंडलस्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता नॉक आउट होगी। प्रतियोगिता में एक एवं युगल प्रतियोगिता के लिए कुल 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। जिनके बीच कुल 65 मैंच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित होगी। मंच संचालन आशीष टैगोर ने किया। मौके पर एसपी प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आइटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंदु कुमार सिंह, एसडीएम शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी  बंधन लांग, बीडीओ गणेश रजक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष आफताब आलम, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, रूपेश अग्रवाल, विनोद उरांव, शमसुल होदा, साजन कुमार समेत बड़ी संख्या में पलामू , गढ़वा व लातेहार जिले के खिलाड़ी मौजूद थे।