द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट काफी समय से है। वहां के लगभग सभी चापाकल ख़राब हैं। ऐसे में इस संकट से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के प्रयास से खराब हुए बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में वैसे चापाकल जो खराब अवस्था में है, उसे प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है। जो चापाकल कम मरम्मत से ही चालू हो सकते हैं, उसे तत्काल बनवाया जा रहा है। इसी क्रम में बड़कागांव डेली मार्केट, केरेडारी प्रखंड के ग्राम बुकरू पंचायत पेटो और आंगनबाड़ी एवं ग्राम सायल पंचायत सलगा केरेडारी के पास खराब चापाकल की मरम्मत कराई गई।
ख़राब चापाकल की सूचना दे जनता
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि चापाकलों की मरम्मत का कार्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में जारी है। पूरे क्षेत्र में कहीं भी चापाकल खराब पड़ी है, तो उसकी सूचना हमें दें। हम तुरंत खराब पड़े चापाकल को बनवाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि मरम्मत के साथ साथ पेयजल की समस्या से निपटने के लिए हर पंचायत में 5 चापाकल बोरिंग भी करवाया जा रहा है |