logo

कोलियरी मजदूरों से घर का काम करवाते हैं मैनेजर... बेरा परियोजना में प्रदर्शन

13800news.jpg

द फॉलोअप टीम, धनबाद:
बेरा परियोजना कार्यालय के पास शनिवार को मजदूरों ने काला झंड़ा लगाकर प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया।  बस्ताकोला क्षेत्र संख्या नौ बेरा परियोजना के पास संयुक्त मोर्चा के लोगों ने नुक्कड़ सभा भी की। मजदूरों ने प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोबारी कोलियरी के मैनेजर मजदूर विरोधी कार्य कर होलीडे ड्यूटी बेचने का काम करते हैं। नियम कानून को ताक पर रखकर कर कई मजदूरों को अपने घरों में सफाई के लिए रखे हैं।

 

घर में काम नहीं हो जायोगे सस्पेंड
मजदूरों का कहना था कि जब कोई मजदूर प्रबंधक के घर पर काम करने के लिए जाने से आनाकानी करते हैं तो उसे सस्पेंड करने की धमकी देते हैं। अपने घर में काम करने वाले मजदूर को संडे और होलीडे की ड्यूटी का लालच देकर काम में लगाए रहते हैं। जबकि एक मजदूर के एक दिन की हाजिरी लगभग एक हजार पांच हो रूपये होते है। यह कंपनी के रुपये की बर्बादी है। प्रबंधक कंपनी को काफी आर्थिक क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसका संयुक्त मोर्चा विरोघ करता है। मोर्चा के लोगों ने बीसीसीएल के अधिकारियों से प्रबंधक के कार्यकाल में जारी किए गए संडे, होलीडे की लिस्ट की जांच की मांग की है।