द फॉलोअप टीम, दुमका:
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खाडूकदमा के वार्जड नंबर-4 में पेयजल की किल्लत है। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत का जलनीमार बीते 3 माह से खराब है। ग्रामीणों को पेजयल के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पीने का पानी लाने के लिए गांव से तकरीबन 1 किमी चलकर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों की दी जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार उनको टाल दिया जाता है। वे परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों की मांग है कि यथाशीघ्र जलमीनार की मरम्मत की जाये ताकि पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल सके।