logo

सत्ताधारी झामुमो ने कहा, जनता की अकांक्षाओं को पूरा करनेवाला बजट

5962news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्य सरकार को जिस रूप में खजाना मिला था, उससे उबरते हुए 2021-22 का ऐेतिहासिक बजट हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने पेश किया  है। झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से सुप्रियो ने कहा कि यह जनता की अकांक्षाओं को पूरा करनेवाला बजट है। इसमें रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पेयजल के साथ साथ रोटी, कपड़ा और मकान पर जोर दिया गया है। 

किसानों के हित में चैम्बर ऑफ फार्मर्स
सुप्रियो भटाचार्या ने कहा कि झामुमो ने अपना वादा पूरे करने की दिशा में पहला कदम रख दिया है। पिछले पांच साल का बजट ठेकेदारों के लिए बनता था, यह पहला बजट है, जो आम लोगों के लिए पेश किया गया है। जिस तरह किसानों के हित में ध्यान में रखकर चैम्बर ऑफ फार्मर्स के गठन की बात कही गई है, यह किसानों के लिए ऐतिहासिक  फैसला है।

गरीबों के लिए गुरुजी किचन होगा शुरू
सुप्रियो भटाचार्या ने कहा कि शिबू सोरेन की महत्वकांक्षी सोच थी कि राज्य के गरीब भूखे नहीं सोएं। आज हेमंत सोरेन की सरकार ने इस बजट में गुरुजी किचन चालू करने की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने विपक्ष के विधायकों के सीटी बजाने वाले मामले पर कहा कि इससे उनकी नारी के प्रति जवाबदेही और जिम्मेवारी का पता चलता है।