द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
तीन सालों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को बिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी (Bhelwaghati) से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली से गिरिडीह पुलिस (Giridih Police), सीआरपीएफ(CRPF) व बिहार पुलिस (Bihar Police) पूछताछ कर रही है।
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की तलाश तीन वर्षों से की जा रही थी। चकाई थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली घर पर आया है। इस सूचना के आधार पर भेलवाघाटी सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट अजय कुमार (Commandant Ajay Kumar) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी कर सुखदेव मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया
तीन साल से थी नक्सली की तलाश
जानकारी के मुताबिक बिहार के चकाई थाने की पुलिस, भेलवाघाटी थाने की पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है। चकाई थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 में बरखुटिया जंगल में सर्च अभियान के दौरान अवैध हथियार और गोली बरामद की गईं थीं। इस मामले में चकाई थाने में केस दर्ज है, जिसमें भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सुखदेव मुर्मू को मुख्य आरोपित बनाया गया था। इस घटना के बाद सुखदेव फरार था।