logo

दुमका: शख्स को किडनैप कर ले जा रहे थे अपराधी, पुलिस ने किया पीछा तो रास्ते में ही छोड़ भागे

13206news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका जिला में अपहरण की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। मामला शनिवार का है। मिली जानकारी के मुताबिक दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पाटोशिमल गांव के रहने वाले साइमन बास्की का शुक्रवार की देर रात अपहरण कर लिया गया था। गनीमत है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और साइमन बास्की को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद दुमका जिला में चर्चा का माहौल गर्म है। लोग दहशत में हैं। 

शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र का है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने शिकारीपाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत भुगतानडीह और पाटोशिमल गांव के बीच साइमन बास्की का अपहरण कर लिया। हालांकि, इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। शिकारीपाड़ा पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुशील कुमार ने तुरंत दल-बल के साथ अपहरणकर्ताओं का पीछा किया। थाना प्रभारी सुशील कुमार और उनकी टीम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत शमशेरगंज थानाक्षेत्र से साइमन को बरामद कर लिया। 

शिकारीपाड़ा पुलिस ने किया था पीछा
मामले में पुलिस का कहना है कि जानकारी मिलते ही हमने लोकेशन ट्रेस किया और अपराधियों का पीछा शुरू किया। शायद अपराधियों को ये आभास हो गया था कि उनका पीछा किया जा रहा है। आसपास के थानों को भी सूचित किया गया था। खुद को घिरता देख अपराधियों ने साइमन बास्की को रास्ते में ही उतार दिया। अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी कुछ दूर में छोड़कर अपराधी भाग निकले। गनीमत है कि अपराधियों ने साइमन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया था। 

पहचान के ही अपराधियों ने की वारदात
शिकारीपाड़ा पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में भी जुटी है। साइमन बास्की का मेडिकल करवाया गया है। साइमन बास्की ने घटना के संबंध में बताया कि उसे पाटोशिमल पुलिस के पास पकड़ लिया गया और बोलेरो में बिठाकर हाथ-पांव रस्सी से बांध दिया गया। साइमन ने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गई। साइमन बास्की ने बताया कि वो एक अपहरणकर्ता को जानता है। देखेगा तो पहचान लेगा। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।