logo

रांची: शहर के पहले मेयर शिवनारायण जायसवाल का निधन, मंगलवार को बेटे की भी हुई थी मौत

9280news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची के प्रथम मेयर शिव नारायण जायसवाल ने देर रात आखिरी सांस ली। वह कोरोना से संक्रमित थे। हालांकि कोविड संक्रमण से वह बाहर आ गए गए थे लेकिन उनकी तबीयत खराब चल रही थी। मंगलवार दोपहर ही इनके बेटे ओमियो रंजन जायसवाल की भी मौत तो हो गई थी। परिजनों के मुताबिक डिप्रेशन की वजह से उन्होंने तीन मंजिला इमारत से कूद कर आत्महत्या की थी। 

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाये
ऐसा माना जा रहा है कि शिव नारायण जायसवाल अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नही कर पाए।  वह 1963 से लेकर 1976 तक मेयर थे। 96 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लालपुर कोकर स्थित मकान में परिवार के साथ रहते थे। एक ही परिवार में अचानक दो लोगों की मौत से शोक की लहर है।

स्वाधीनता संग्राम से जुड़ा था परिवार
शिव नारायण जायसवाल के पिता और दादा स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा थे। वह जिस बंगले में रहते थे वहां रामगढ़ कांग्रेस अधिवेशन के दौरान महात्मा गांधी भी आये थे और उनकी गाड़ी से ही वह रामगढ़ अधिवेशन गये थे।