logo

दुमका के कुरवा पंचायत में गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, ग्रामीणों ने धान रोपकर जताया विरोध

15300news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका ज़िला के जामा प्रखंड क्षेत्र की आसनसोल कुरवा पंचायत के अंतर्गत बेहंगा गांव से आसनसोल कुरुवा मोड़ एवं पालोजोरी को जोड़ने वाली बाइपास  ग्रामीण सड़क वर्षो से खराब हालत में है। सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग नींद से नहीं जागा। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

ग्रामीणों को आवागमन में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि यह सड़क मार्ग बेहंगा गांव से आसनसोल कुरुवा मोड को जोड़ती है। सड़क एक ओर पालोजोरी तो दूसरी ओर  सिकटिया कोबहरा होते हुए उदल खाप मोड़ तक जाती है।  सड़क तकरीबन खड्डे में तब्दील हो चुका है जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन एवं विभाग का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ग्रामीणों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त सड़क पर धान रोपनी की और विरोध जताया। 

हेमंत सरकार पर लगा अनदेखी का आरोप
स्थानीय लोगों ने हेमंत सरकार पर विकास का काम ठप करने और जनता की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र खिरहर ने कहा कि सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। हेमंत सरकार विकास करने में विफल साबित हो गई है। 

त्वरित कार्रवाई कर सड़क निर्माण की मांग
उप प्रमुख सह भाजपा नेता इन्द्रकांत यादव ने कहा कि सरकार  आम जनता का वोट लेकर ठगने का काम किया है। जर्जर सड़क को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार कहां खड़ी है। जनता को बहुत दिनों तक वेवकूफ नही बनाया जा सकता है।