द फॉलोअप टीम, दुमका:
सैकड़ों चुनावी वादों, सरकारी घोषणाओं और करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी प्रदेश की सड़कें खस्ताहाल है। दुमका-देवघर मुख्य मार्ग स्थित दुधानी से जरमुंडी तक सड़क ही हालत काफी खराब है। सड़क कई जगह से टूट-फूट गई है। अधिकांश हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
वाहन चलाने वालों को होती है परेशानी
इस मार्ग पर रोजाना वाहन चलाने वाले अथवा आवाजाही करने वाले लोगों का मानना है कि वे जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। विभागीय उदासीनता की वजह से सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पता ही नहीं चलता कि सड़के में गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच थोड़ी सी सड़क बनाई गई है। राहगीरों ने बताया कि यहां अक्सर हादसा होता रहता है। जानमाल का नुकसान होता है। पदाधिकारियों को कई बार कहा गया लेकिन काम नहीं हुआ।
सड़क की मरम्मत करने की मांग
स्थानीय लोगों की मांग है कि अतिशीघ्र सड़क की मरम्मत करवाई जाये। इससे लोगों का व्यापार, रोजगार, दिनचर्या औऱ जिंदगी सब प्रभावित होती है। सड़क की मरम्मति नहीं करवाना हादसों को निमंत्रण देने जैसा है।