logo

शादी के महज 5 घंटे बाद ही दुल्हन की मौत, पति ने दी मुखाग्नि

8356news.jpg
द फॉलोअप टीम, मुंगेर:
मुंगेर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है। यहां शादी के सिर्फ पांच घंटे बाद ही दुल्हन की मौत हो गयी। मृत नव-विवाहिता को पति ने मुखाग्नि दी। 8 मई को ही निशा की शादी महकोला गांव के रवीश से हुई थी। सिंदूर दान के बाद दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। उसने भागलपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से इलाके में मातम पसरा है। 

नव-विवाहिता की मौत से गांव में मातम
गनिशा की मौत ने पूरे गांव को रुला दिया है। जीवन संगिनी बनकर पति के साथ जिंदगी बिताने के लिए शादी के सात फेरे लेने वाली सुहागन की महज पांच घंटे में मौत ने सबको झकझोर के रख दिया। खुदिया गांव गम में डूबा है। वहीं रवीश कुमार को अपनी पत्नी को विदा कर अपने घर ले जाने की बजाय उनके शव को सीधे श्मशान ले जाना पड़ा। रवीश का भी रो-रोकर बुरा हाल है। 

रवीश ने नव-विवाहिता को दी मुखाग्नि
मौत के कुछ ही घण्टो पहले दोनों ने सामाजिक, पारिवारिक दायित्व संभालने की जिम्मेदारी ली थी। रवीश कुमार ने पत्नी निशा को मुखग्नि दी। श्मशान घाट पर इस वाकये को देख सब लोग मर्माहत थे। रवीश के सामने यह पांच घंटे का मंजर कैसा रहा होगा यह तो सिर्फ वही जानता है।