logo

आज हो सकता है मंदिर और स्कूल खुलने पर फैसला, 1 बजे से होनी है आपदा प्राधिकार की बैठक 

12594news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

झारखंड में स्कूल और मंदिरों को खोेले जाने को लेकर आज निर्णय हो सकता है। बुधवार को दोपहर 1 बजे से आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होनी है, जिसमें उक्त विषयों में संभावित फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से ही राज्य भर से सभी मंदिर और 8वीं के नीचे के बच्चों के लिए स्कूल बंद हैं। एक ओर जहां स्कूल के शिक्षक, कुछ अभिभवाक और संगठन स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिरों को खुलवाने के लिए लगातार आंदोलन हे रहे हैं। ऐसे में सबकी निगाहें आज होने वाली बैठक पर हैं, जिसके बाद दोनों विषयों पर निर्णय लिए जा सकते हैं। बता दें कि यह बैठक झारखंड विधानसभा में स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में होगी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से साथ विभाग के सचिव व अन्य अधिकारी शामिल होंगे। 

विधानसभा में भी उठी है मंदिरों को खेलने की मांग 
मंदिरों कोे खोलने की मांग विधानसभा में उठी है। देवघर से भाजपा के विधायक नारायण दास ने पुरजोर तरीके से इस मांग को उठाया है। पिछले दिनों रजरप्पा मंदिर के साथ अन्य मंदिर के पुजारियों और दुकानदारों ने भी प्रदर्शन किया था। विधानसभा परिसर में देवघर से आए पुजारियों ने भी अपनी बातें रखी हैं। ऐसे में देखना होगा कि आज की बैठक में क्या निर्णय लिया गया है। बता दें कि अन्य कई राज्यों में मंदिरों को खोलने का आदेश दे दिया गया है।