logo

चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह की हत्या में शामिल आरोपी, सहित दो गिरफ्तार; DIG ने दी जानकारी

WhatsApp_Image_2025-01-09_at_9_13_51_PMKKKKKK.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची पुलिस ने दो बड़े क्रिमिनल्स को दबोचा है। इनमें राजधानी रांची के जाने-माने चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह को मौत के घाट उतारने वाला राशिद अंसारी और छोटू गद्दी के भाई की जान लेने का संदेही गुनहगार चिंकु देवा उर्फ समद मेराज शामिल है। दोनों को पुलिस लंबे अरसे से खोज रही थी। इस बात का खुलासा आज DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने किया।

पुलिस कप्तान ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार राशिद अंसारी को नरेंद्र सिंह की हत्या मामले में कोर्ट दोषी करार दे चुकी है। वहीं, उसे उम्रकैद और 10 हजार रुपये हर्जाना की सजा भी सुना चुकी है। चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह का मर्डर पांच अक्टूबर 2018 में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रोसपा टावर में कर दिया गया था। साथ ही तीन लाख रुपये की डकैती कर ली गयी थी। 11 अपराधियों ने मिलकर इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। बाकी अपराधी जेल में हैं। राशिद अंसारी फरार था, जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। राशिद अंसारी अब अपनी बाकी की जिंदगी जेल में काटेगा।

Tags - JHARKHAND POLICE RICE BUSINESMAN MURDER CASE JHARKHAND CRIME NEWS JHARKHAND KHABAR