logo

डॉक्टरों की टीम ने कथित मैग्नेटिक मैन के दावे को किया खारिज, कहा- 48 घंटे बाद फिर करेंगे जांच

9742news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
हजारीबाग की एक खबर रविवार की सुबह जंगल में लगी आग की तरह फैली। हर एक की जुंबा पर मैग्नेटिक मैन की ही चर्चा थी। जितनी मुंह उतनी बात सुनने को मिल रही थी। खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली और मामले की जांच करने डॉक्टरों की टीम पुहंच गई, जांच के बाद डॉक्टरों ने मैग्नेटिक मैन के दावे को खारिज कर दिया। 

डॉक्टरों ने क्‍या कहा
कटकमसाडी थाना अंतर्गत पबरा रोड स्थित अलकडीहा गांव के मोहम्मद ताहिर नाम के व्यक्ति ने दावा किया था कि वैक्‍सीन लेने के बाद उसका जिस्‍म चुंबक में बदल गया है। उसके बदन पर सिक्का, चम्मच सट जा रहा है। हकीकत पता करने स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस भी युवक के घर पहुंची और जांच की। डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, हार्ट बीट और पल्स सभी सामान्य है। 48 घंटे के बाद फिर से ताहिर के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उसके बाद अगर ताहिर के बदन में मेटल चिपकेगा तो जांच कराने की जरूरत होगी। उन्होंने ताहिर के शरीर में चुंबकीय शक्ति होने के दावे को खारिज कर दिया है। डॉक्टरों ने चुंबकीय होने का दावा करने वाले शख्स की आधे घंटे तक स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी।