logo

मां रिम्स में सांसों की जंग लड़ रही है, बाहर पैसों के जुगाड़ में लगा है 12 साल का बच्चा, इनको आपकी जरूरत है...!

9528news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

जिंदगी कभी-कभी कड़ा इम्तिहान लेती है। ताजा मामला 40 वर्षीय सुमन देवी की है। सुमन डायबिटीज सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। वो बीते चार दिनों से रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। सुमन की समस्या केवल बीमारियां नहीं हैं बल्कि उनका साथ देने वाला भी कोई नहीं है। 

कई साल पहले हो चुकी है पति की मौत
सुमन के पति की पति कई साल पहले हो चुकी है। रिश्तेदारों ने साथ छोड़ दिया है। जानने वाले के नाम पर केवल 12 साल का बच्चा है। बेटा अस्पताल के चक्कर लगा रहा है। किसी तरह से पैसों का जुगाड़ कर रहा है। मां और बेटा रांची में किराये के मकान में ही रहते थे। स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि 12 साल का मासूम ना तो मां के लिए दवाईयां खरीद पा रहा है और ना ही खाना जुटा पा रहा है। 

इलाज के लिए पैसों का इंतजाम नहीं है
उनकी गरीबी और हालत देख आस-पास के कुछ लोगों ने सहायता की है लेकिन ये इलाज के लिए नाकाफी है। 12 साल का मासूम मां के इलाज के लिए सरकार और समाज से सहायता की उम्मीद लगाये बैठा है वहीं उनकी मां रिम्स हॉस्पिटल के बेड में पड़ी किसी सहायता के इंतजार में हैं। दवा, जांच और इलाज के लिए काफी पैसा चाहिए जो नहीं जुटा पाने पर बच्चा असहाय महसूस कर रहा है। 

समाज और सरकार को आगे आना होगा
एक सभ्य समाज के तौर पर हमारी, आपकी और सरकार की ये जिम्मेदारी है कि उस मासूम की फरियाद सुनी जाए। सरकार और सामाजिक संस्थाओं को भी इस परिवार की सहायता के लिए आगे आना चाहिए ताकि मां की आंखों में जो बच्चे का भविष्य गढ़ने का सपना है वो ना मरे और ना ही बच्चे के सिर से मां का साया उठे। समाज के तौर पर जिंदगी और इंसानियत बचाने के लिए सबको आगे आना होगा।