logo

जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड अंकित हो: सुखदेव भगत

6479news.jpg
द फॉलोअप टीम, लोहरदगा : 
पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि सरना धर्मावलंबी प्रकृति के पुजारी होते हैं। जिस प्रकार पृथ्वी दाहिने से बांयी ओर घूमती है, उसी प्रकार अखड़ा में आदिवासी परंपरा के अनुसार हम दाहिने से बाएं ओर नृत्य कर आगे बढ़ते हैं। जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड को शामिल करने के लिए लगातार विधानसभा के अंदर और बाहर आवाज उठाते रहे हैं। जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड अंकित होना ही चाहिए। सुखदेव सेन्हा प्रखंड के मसमानो मादा सिमाना के समीप सरना युवा संघ सह प्रार्थना सभा के बैनर तले संबंधित विषय पर हुई परिचर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने आदिवासियों से आगामी जनगणना के कॉलम में शत प्रतिशत सरना धर्म लिखने की अपील की। साथ ही समाज के उत्थान के लिए संगठित होने का भी आह्वान किया। 



सरना धर्म कोड पर परिचर्चा
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर आयोजन समिति की ओर से विधायक सुखदेव भगत का पारम्परिक ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सेन्हा, भंडरा, सिसई और भरनो प्रखंड क्षेत्र के सरना समाज के लोग शामिल हुए। जिनमें राजी पड़हा प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय प्रचारक कमले उरांव, रंथी उरांव, मंगल पाहान, सुका उरांव, रोपना उरांव, बंदे उरांव, करमिला तिर्की, संतोष तिर्की, सुमन उरांव, सांजो उरांव आदि खास तौर से मौजूद थे।